Polycab India के शेयरों में आज 9 जनवरी को 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।
Polycab India के शेयरों में आज 9 जनवरी को 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक 8.65 फीसदी गिरकर 4882 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, शेयरों में यह गिरावट 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की रिपोर्ट सामने आने के बाद आई है। सूत्रों ने CNBC TV18 को बताया कि आयकर विभाग ने कंपनी के प्रमोटर अकाउंट्स में बुक किए गए 250-300 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाया है। हालांकि, कंपनी ने आरोपों से इनकार किया था।
क्या है मामला
आयकर विभाग ने 22 दिसंबर को Polycab India के 50 ठिकानों पर छापेमारी की थी। तलाशी के अलावा आयकर विभाग ने कंपनी के खाते से पिछले पांच-छह साल में कर चोरी के सबूत भी जुटाने का दावा किया है। हालांकि, कंपनी ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि दिसंबर में की गई छापेमारी के नतीजे पर आईटी विभाग से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने तलाशी के बाद आयकर विभाग द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 37 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 84 फीसदी चढ़ चुका है। इतना ही नहीं, पिछले करीब 4 सालों में इसके निवेशकों को 677 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
कंपनी के बारे में
पॉलीकैब इंडिया की देशभर में 23 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, 15 ऑफिस और 25 से अधिक गोदाम हैं। कंपनी FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) के साथ-साथ केबल और वायर भी बनाती है। सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही में पॉलीकैब का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58.5 फीसदी बढ़कर 436.89 करोड़ रुपये हो गया।
0 Comments