Adani Wilmar share में उतार-चढ़ाव है लेकिन इस पर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

 Adani Wilmar share में उतार-चढ़ाव है लेकिन इस पर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

Adani Wilmar share में उतार-चढ़ाव है लेकिन इस पर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

Adani Wilmar share:में उतार-चढ़ाव है लेकिन इस पर एक्सपर्ट बुलिश हैं। बीते कुछ दिनों से अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों  ब्रोकरेज नुवामा ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 500 रुपये से ज्यदा तय किया है। बता दें कि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को अडानी विल्मर के शेयर एक फीसदी तेजी के साथ 378.50 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 372.35 रुपये पर बंद हुए।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज नुवामा ने अडानी विल्मर के शेयर पर 515 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही अपनी ‘खरीद’ रेटिंग को बरकरार रखा है। बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर पिछले छह महीने में 6 फीसदी और पिछले एक साल में 35 फीसदी गिरे हैं।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

हाल ही में अडानी विल्मर ने बिजनेस अपडेट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वॉल्यूम में 6 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद दिसंबर तिमाही में बिक्री साल-दर-साल 15 प्रतिशत गिर गई है। इस तिमाही में खाद्य तेल की मात्रा स्थिर रही, लेकिन मूल्य के आधार पर बिक्री में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की गिरावट आई। अडानी विल्मर ने कहा कि उसके खाद्य और एफएमसीजी कैटेगरी ने वॉल्यूम में 18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के बीच राजस्व में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं, अडानी विल्मर ने कहा कि पैकेज्ड तेल और फूड्स की बढ़ती पहुंच के कारण तिमाही के दौरान उसकी वृद्धि जारी रही। ब्रांडेड तेल और खाद्य पदार्थ क्षेत्र में अडानी विल्मर को त्योहारी और शादी के मौसम की बढ़ी हुई मांग से लाभ हुआ।

क्या कहा ब्रोकरेज ने 

ब्रोकरेज नुवामा ने बिजनेस अपडेट को एक मिक्स्ड परफॉर्मेंस बताया है। इसके साथ ही उम्मीद है कि अडानी विल्मर दिसंबर तिमाही में राजस्व में 13 प्रतिशत, एबिटा में 56 प्रतिशत और प्रॉफिट में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करेगा। नुवामा के मुताबिक अडानी विल्मर सभी श्रेणियों में बाजार हिस्सेदारी के मामले में पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन जोखिम बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments