WENDT ने 300% Interim Dividend का ऐलान किया.

 WENDT ने 300% Interim Dividend का ऐलान किया.

WENDT ने 300% Interim Dividend का ऐलान किया.

    एब्रेसिव्स एंड बेयरिंग सेक्टर की Wendt (India) Ltd ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 9.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. नतीजे के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है.  WENDT ने 300% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया. शेयर रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने 3 साल में 318.77 फीसदा रिटर्न दिया है.

WENDT Q3 RESULTS: कैसे रहे नतीजे?

दिसंबर तिमाही में WENDT का मुनाफा घटकर 9.15 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,145 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 49.97 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 47.31 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2023 में Wendt EPS 57.23 रुपये से घटकर 45.73 रुपये रह गया.

300% डिविडेंड का ऐलान

WENDT ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू इक्विट शेयर पर 30 रुपये यानी 300% अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 फिक्स की है.

WENDT SHARE PRICE HISTORY

शेयर के रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने निवेशकों बेहतर रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर में 35 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, 12 महीने में शेयर 64 फीसदी चढ़ा है. जबकि 3 साल में स्टॉक में 317 फीसदी की तेजी आई है. WENDT शेयर का 52 वीक हाई 15,900 और लो 7,812.05 है. शनिवार (20 जनवरी) को शेयरा 3.56 फीसदी गिरकर 13,745 के स्तर पर बंद हुआ.

Post a Comment

0 Comments