Power Stock KPI GREEN Order for 5.6 MW solar power project.

 Power Stock KPI GREEN Order for 5.6 MW solar power project.

Power Stock KPI GREEN Order for 5.6 MW solar power project.

Power Stock पावर जेनरेशन सेगमेंट की केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर में शनिवार (20 जनवरी) को 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. KPI Green ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी को KPIG Energia को 5.6 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला. प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा किया जाना है. ऑर्डर मिलने की खबर से शनिवार को शेयर में उछाल आया. KPI Green एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसमें सिर्फ एक साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हो गया.

5.6 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर

केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने स्टॉक एक्सचेंज को शुक्रवार को जानकारी दी कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी को 5.60 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को ये ऑर्डर  Shree Varudi Paper Mill LLP से मिला है. इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2042-25 में पूरा किया जाएगा.

KPI GREEN SHARE PRICE

केपीआई ग्रीन (KPI Green Share Price) के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 13 फीसदी बढ़ा है. जबकि 3 महीने में ही शेयर ने 73 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में शेयर 230 फीसदी से ज्यादा उछला है. 3 साल में शेयर का रिटर्न 4642.86% है. फिलहाल शेयर 1442.30 के स्तर पर है.

BONUS SHARE: रिकॉर्ड डेट फिक्स

केपीआई ग्रीन (KPI Green) अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. पावर कंपनी ने निवेशकों को 1:2 रेश्यो में बोनस शेयर का फैसला किया है. यानी कंपनी के निवेशकों को प्रत्येक 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी 2024 फिक्स किया है.

Post a Comment

0 Comments