Sarveshwar Foods Ltd

Sarveshwar Foods Ltd में 10% तक की तेजी देखने को मिल रही है।

Sarveshwar Foods Ltd

Sarveshwar Foods Ltd: एफएमसीजी सेक्टर (FMCG) में काम करने वाले स्मॉल कैप स्टॉक सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड में आज 10% तक की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 7.12 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 20% तक चढ़ गए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, कंपनी को एपीडा (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा बासमती चावल के लिए जम्मू और कश्मीर में पहला “भौगोलिक संकेत” (जीआई) टैग दिया गया। इसके साथ ही सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में स्थित पहली और एकमात्र कंपनी बन गई जिसके पास निर्यात उद्देश्यों के लिए बासमती चावल का जीआई टैग है।

क्या है डिटेल

एपीडा (वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा रिकॉर्ड, उत्पाद की गुणवत्ता, उनके गुणों, उत्पत्ति और खरीद, बासमती चावल के लिए सर्वेश्वर फूड्स द्वारा अपनाई गई प्रोसेसिंग प्रक्रिया के गहन वेरिफिकेशन के बाद जीआई टैग प्रदान किया गया। यह कंपनी को निर्यात के लिए अपनी पैकेजिंग पर जीआई टैग लगाने का अधिकार देता है। बता दें कि साल 2023 में कंपनी के शेयर 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था और एक्स डेट पर ट्रेड किया था।

कंपनी के शेयरों के हाल

सर्वेश्वर फूड्स स्टॉक का वर्तमान प्राइस 7.12 रुपये प्रति शेयर है। इसका 52-सप्ताह का हाई 7.12 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो प्राइस 2.07 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 696.92 करोड़ रुपये है। सर्वेश्वर फूड्स के स्टॉक में पिछले 2-सप्ताह में 10% की तेजी आई है। वहीं, पिछले 1-महीने में 27% और साल-दर-साल में यह शेयर 64% का रिटर्न दिया है। 

Post a Comment

0 Comments