सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के और शेयर खरीदे हैं।

 सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के और शेयर खरीदे हैं।

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के और शेयर खरीदे हैं। एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने 8 जनवरी को 3630.39 रुपये प्रति शेयर के दाम पर नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के 1,21,741 शेयर खरीदे हैं। एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.245 पर्सेंट और बढ़ाई है। नवीन फ्लोरीन में अब LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 5.037 पर्सेंट पहुंच गई है। नवीन फ्लोरीन के शेयर मंगलवार को 3490.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

LIC के पास अब कंपनी के 24.97 लाख शेयर

बीमा कंपनी एलआईसी के पास इससे पहले नवीन फ्लोरीन के 23,75,398 शेयर थे। यानी, केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.792 पर्सेंट थी। बीमा कंपनी के पास अब नवीन फ्लोरीन (Naveen fluorine) के 24,97,139 शेयर हो गए हैं। साथ ही, उसकी हिस्सेदारी भी बढ़कर 5.037 पर्सेंट पहुंच गई है। नवीन फ्लोरीन प्राथमिक रूप से रेफ्रिजरेशन गैस, इनऑर्गेनिक फ्लोराइड्स, स्पेशियलिटी ऑर्गनोफ्लोरीन तैयार करती है। इसके अलावा, कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज ऑफर करती है

शेयरों में 6600% से ज्यादा का उछाल

नवीन फ्लोरीन (Naveen fluorine) के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कमोडिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2014 को 51.73 रुपये पर थे। नवीन फ्लोरीन के शेयर 10 जनवरी 2024 को 3490.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 10 साल में 6648 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 419 पर्सेंट की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 673.80 रुपये से बढ़कर 3490.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4922 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3358 रुपये है।सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के और शेयर खरीदे हैं। एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने 8 जनवरी को 3630.39 रुपये प्रति शेयर के दाम पर नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के 1,21,741 शेयर खरीदे हैं। एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.245 पर्सेंट और बढ़ाई है। नवीन फ्लोरीन में अब LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 5.037 पर्सेंट पहुंच गई है। नवीन फ्लोरीन के शेयर मंगलवार को 3490.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

LIC के पास अब कंपनी के 24.97 लाख शेयर

बीमा कंपनी एलआईसी के पास इससे पहले नवीन फ्लोरीन के 23,75,398 शेयर थे। यानी, केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.792 पर्सेंट थी। बीमा कंपनी के पास अब नवीन फ्लोरीन (Naveen fluorine) के 24,97,139 शेयर हो गए हैं। साथ ही, उसकी हिस्सेदारी भी बढ़कर 5.037 पर्सेंट पहुंच गई है। नवीन फ्लोरीन प्राथमिक रूप से रेफ्रिजरेशन गैस, इनऑर्गेनिक फ्लोराइड्स, स्पेशियलिटी ऑर्गनोफ्लोरीन तैयार करती है। इसके अलावा, कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज ऑफर करती है

शेयरों में 6600% से ज्यादा का उछाल

नवीन फ्लोरीन (Naveen fluorine) के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कमोडिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2014 को 51.73 रुपये पर थे। नवीन फ्लोरीन के शेयर 10 जनवरी 2024 को 3490.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 10 साल में 6648 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 419 पर्सेंट की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 673.80 रुपये से बढ़कर 3490.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4922 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3358 रुपये है।

Post a Comment

0 Comments