मल्टीबैगर है KPI GREEN ENERGY शेयर ?

 मल्टीबैगर है KPI GREEN ENERGY शेयर ?

KPI GREEN ENERGY


Power Stock: मल्टीबैगर पावर स्टॉक केपीआई ग्रीन एनर्जी को बाजार बंद होने के बाद एक ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे 2 MW सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला है. यह केपी ग्रुप की कंपनी है  जो सोलर और हायब्रिड पावर वर्टिकल में काम करती है. यह शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1496 रुपए पर बंद हुआ. इसने इंट्राडे में न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.

KPI GREEN ENERGY ORDER DETAILS

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy को यह ऑर्डर सांवरिया प्रोसेसर लिमिटेड से मिला है. यह ऑर्डर ग्रुप की सब्सिडियरी KPIG Energia Private Ltd को मिला है. यह कमर्शियल ऑर्डर है जिसे FY25 में पूरा करना है. जनवरी में इससे पहले कंपनी को 3 MW और 2.10 MW का ऑर्डर मिला था.

मल्टीबैगर है KPI GREEN ENERGY शेयर

KPI Green Energy शेयर एक मल्टीबैगर है. इंट्राडे में इसने 1543 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया.  कंपनी का मार्केट कैप 6000 करोड़ रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 70 फीसदी और एक साल में 240 फीसदी का उछाल आया है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में यह दमदार कंपनी है. ICRA ने हाल ही में इसकी रेटिंग को भी अपग्रेड किया है.

HG INFRA को मिला इंडियन रेलवे से बड़ा ऑर्डर

इन्फ्रा कंपनी HG Infra Engineering को भी इंडियन रेलवे से 740.54 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर सेंट्रल रेलवे से मिला है. प्रोजेक्ट को अगले 30 महीने में पूरा करना है. सवा दो फीसदी की तेजी के साथ यह स्टॉक 885 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1019 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 5.3 फीसदी का उछाल आया है.

Post a Comment

0 Comments