BitCoin ETF की मंजूरी पर बिटक्वॉइन $47000 के पार
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) की ट्रे़डिंग करीब 10 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गई। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिटक्वॉइन को ट्रैक करने वाले ईटीएफ यानी BitCoin ETF को पहली बार मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद अब बिटक्वॉइन में सीधे निवेश करना संभव हो जाएगा। CoinGecko पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसके चलते न्यूयॉर्क में सभी क्रिप्टो एक्सचेंजों पर बिटक्वॉइन का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम आज सुबह 07:15 पर 5200 करोड़ डॉलर के लेवल पहुंच गया।
यह पिछले साल 21 मार्च 2023 के बाद से सबसे अधिक है। उस समय सिल्वरगेट कैपिटल कॉरपोरेशन और सिलिकॉन वैली बैंक जैसे बैंकों के डूबने के चलते बिटक्वॉइन में शानदार तेजी दिखी थी। इन बैंकों के डूबने के चलते ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम में भरोसा डिग गया था।
11 Spot BitCoin ETF की मंजूरी पर बिटक्वॉइन $47000 के पार
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बुधवार के कारोबारी दिन की समाप्ति के बाद 11 स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी। इससे बिटक्वॉइन को तगड़ा सपोर्ट मिला और गुरुवार को इंट्रा-डे में यह करीब 4 फीसदी उछलकर 47700 डॉलर के पार पहुंच गया। ब्लैकरॉक इंक के आईशेयर्स बिटक्वॉइन ट्रस्ट (IBIT) जैसे लॉन्च हुए नए ईटीएफ की ट्रेडिंग गुरुवार की सुबह शुरू हुई। ग्रेस्केल का बिटक्वॉइन ट्रस्ट (GBTC), जो यूनिट ट्रस्ट से ईटीएफ में बदला है, उसमें न्यूयॉर्क में सुबहल 7:15 बजे तक प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 19000 शेयरों का लेन-देन हुआ।
क्या बदल जाएगा अब
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग से बातचीत में डेटा प्रोवाइडर सीएफ बेंचमार्क्स के चीफ एग्जेक्यूटिव सुई चुंग (Sui Chung) ने कहा कि ईटीएफ फाइनेंशियल एडवाइजर्स के लिए यकीनन एक अहम पल है जो अब इस पर एक एसेट क्लास के रूप में विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वित्तीय सलाहकार अभी भी अपने क्लाइंट्स को अभी भी इसकी सलाह न दें लेकिन अब तथ्य यही है कि यह विनियमित प्रोडक्ट के जरिए उपलब्ध है तो ऐसे में उन्हें इस पर कम से कम एक बार जरूर विचार कपना चाहिए। कुछ अप्रूव्ड ईटीएफ के लिए इंडेक्स सप्लाई करने वाली सीएफ बेंचमार्क्स के चीफ एग्जेक्यूटिव का कहना है कि बिटक्वॉइन ईटीएफ को मंजूरी से इसमें लोगों की दिलचस्पी स्थायी तौर पर बनी रह सकती है और इस एसेट क्लास में लगातार निवेश आ सकता है।
0 Comments