शक्ति पंप्स शेयर 5 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल गया।
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 10 जनवरी को कारोबार के दौरान 5 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल गया। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसे सरफेस हेलिकल पंप कंस्ट्रक्शन का 10वां पेटेंट मिला है। शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस से अपना 10वां पेटेंट मिला है, जो सरफेस हेलिकल पंप की फ्लूइड टेक्नोलॉजी में बदलाव से जुड़ा है।
भारत सरकार ने पेटेंट्स एक्ट 1970 के तहत शक्ति पंप्स को यह पेटेंट दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि यह पेटेंट 20 साल तक के लिए वैलिड होगा। कंपनी की तरफ से 10 जनवरी को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस इनोवेशन के जरिये सेंट्रीफ्यूगल पंपों में वॉटर फ्लो को ऐसी स्थिति में भी बनाए रखने में मदद मिलेगी, जब आरओ मेंब्रेन में ब्लॉकेज हो। इस डिजाइन से पंपों की क्षमता बेहतर बनाने और मेंटेनेंस कॉस्ट कम करने में मदद मिलेगी यानी मेंब्रेन को बार-बार बदलने की नौबत नहीं आएगी। इस तरह, आरओ (RO) अपेक्षाकृत सस्ता विकल्प बन सकेगा।
इसके अलावा, इस पेटेंट से एनर्जी की बजत हो सकेगी और कंपनी का कार्बन उत्सर्जन कम होगा। इस तरह, न सिर्फ उपभोक्ताओं की लागत कम होगी, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा हो सकेगी। शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने बताया, ‘हमारे पंप की क्षमता बेहतर होने से इसमें एनर्जी की खपत कम होगी, जिसका सीधे तौर पर फायदा आरओ इंडस्ट्री को होगा।
एनर्जी की खपत में कमी पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का भी सबूत है, क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी हो सकेगी।’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 10 जनवरी को शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) का शेयर 2.18 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,112.6 रुपये पर बंद हुआ।
0 Comments