Stock Market News
Gainers and Losers: आज निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रही औऱ इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 272 प्वाइंट चढ़कर 71 हजार 658 और निफ्टी 74 प्वाइंट चढ़कर 21 हजार 619 पर बंद हुए। रिलायंस भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।ऐसे में आज के दिन सबसे ज्यादा गिरने और बढ़ने वाले 10 प्रमुख शेयरों के बारे में बता रहे हैं।
Network 18 | CMP Rs 119.4 | नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 155.50 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील की खबर के बाद अपर सर्किट लग गया।लगभग 1.3 करोड़ शेयरों या 1.3 प्रतिशत इक्विटी ने शेयर बाजारों में बदलाव किया।
Tata Power | CMP Rs 346.85 | ब्रोकरेज फर्म Antique ने स्टॉक पर Buy रेटिंग दी जिसके बाद शेयर आज 1.95 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर ‘buy’ रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 422 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया है।
Indraprastha Gas | CMP Rs 417.6 | आज यह शेयर 2.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी और 630 रुपये से टारगेट प्राइस घटाकर 400 रुपये कर दिया है।
Pondy Oxides and Chemicals | CMP Rs 801.05 |कंपनी का तमिलनाडु सरकार के साथ करार हुआ है। 5 साल में कंपनी 300-500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग और उत्पादन करेगी। लिथियम-ऑयन बैट्री, पेपर, प्लास्टिक & रबर प्लांट लगाएगी। कंपनी के निवेश से 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस खबर के चलते 10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
Manappuram Finance | CMP Rs 168 | आज यह शेयर 4.84 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने कंपनी की सब्सिडियरी Asirvad Micro Finance के IPO को होल्ड पर रख दिया है। इस खबर के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली।
Spicejet | CMP Rs 65.44 | आज यह शेयर 5.21 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। SpiceJet की सालाना आम बैठक के दौरान कंपनी 2250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए स्टेकहोल्डर्स से मंजूरी की मांग करेगी। स्पाइसजेट इस पैसे को एक्सपेंशन और पुनरुद्धार यानि रिवाइटलाइजेशन पर खर्च करना चाहती है।
KIOCL | CMP Rs 360.25 |आज ह शेयर 2.54 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने आयरन-ओर फाइन की उपब्धता नहीं होने के कारण अपने मैंगलोर स्थित पेलेट प्लांट यूनिट में कामकाज को अस्थायी रूप से रोक दिया है। कंपनी ने कहा कि वह प्लांट में दोबारा कामकाज शुरू होने पर एक्सचेंजों को इसकी सूचना भेजेगी।
Vedanta | CMP Rs 266.45 | आज यह शेयर 2.32 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वेदांता रिसोर्सेज की ओर से जारी किए गए सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स पर अपनी रेटिंग Caa3 से घटाकर Ca कर दी है। मूडीज ने कहा कि वेदांता रिसोर्सेज की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) की रेटिंग भी Caa2 से घटाकर Caa3 कर दी गई है।
0 Comments