IRFC Share मजबूती के साथ 106.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ
IRFC Share Price: भारतीय रेलवे की फाइनेंसिंग इकाई आईआरएफसी (IRFC) के शेयरों ने काफी लंबे समय तक सुस्त रहने के बाद जब स्पीड पकड़ी तो यह लगातार चढ़ता ही जा रहा है। पिछले 10 महीने में यह निवेशकों की पूंजी चार गुने से अधिक बढ़ा चुका है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर 109.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थो़डी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत है। दिन के आखिरी में यह 3.70 फीसदी की मजबूती के साथ 106.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
निवेश के लिए क्या रखें स्ट्रैटेजी?
SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक इसके शेयरों में वॉल्यूम एक्टिविटी 50 दिनों के औसतन वॉल्यूम को पार कर गई जो वास्तविक ब्रेकआउट से पहले अकम्यूलेशन का संकेत है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट पर इसने बड़े आकार का बुलिश कैंडल बनाया है। वहीं मैन्सफील्ड रिलेटिव स्ट्रेंथ जीरो लाइन से ऊपर है यानी कि यह निफ्टी 500 से ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर सकता है। सुदीप के मुताबिक यह लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहा है और शॉर्ट और लॉन्ग दोनों टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर है जिससे इसमें आगे भी तेजी के संकेत दिख रहे हैं। दिसंबर 2023 से लगातार इसका डेली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) सुपर बुलिश जोन में है।
रुझानों की मजबूती मापने वाला एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स (ADX) डेली और वीकली चार्ट पर बढ़ रहा है। डेली चार्ट पर यह 35.09 और वीकली चार्च पर 53.92 पर है और आमतौर पर 25 से ऊपर होने का मतलब रुझानों की मजबूती है। इन सब बातों को मिलाकर सुदीप ने 98 रुपये के स्टॉप लॉस पर पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक शॉर्ट टर्म में .यह 115 रुपये का लेवल छू सकता है।
10 महीने में IRFC ने 329% बढ़ाया पैसा
आईआरएफसी के शेयर पिछले साल 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 25.45 रुपये पर थे। इसके बाद 10 महीने में यह 329 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में 109.30 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।
0 Comments