IPO पर लगा 40 गुना से ज्यादा दांव
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन की शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) के शेयर 12 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 372 रुपये पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 412 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आईपीओ में ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर 331 रुपये पर निवेशकों को अलॉट हुए थे।
IPO पर लगा 40 गुना से ज्यादा दांव
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ टोटल 40.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 27.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 38.33 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 46.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज कैटेगरी में 13.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह लिस्ट हुए हैं।
अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे रिटेल इनवेस्टर्स
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) के आईपीओ का प्राइस बैंड 315-331 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 9 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 11 जनवरी तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 45 शेयर थे। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1000 करोड़ रुपये का है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी। कंपनी सीएनसी मशीन्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है।
0 Comments