Indraprastha Gas Share
Indraprastha Gas Share Price: खाना पकाने के लिए नेचुरल गैस सप्लाई करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर आज ढाई फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह और टूटेगा। ब्रोकरेज यूबीएस ने पहले इसे खरीदारी की रेटिंग दी थी लेकिन अब इसकी रेटिंग घटाकर सेल कर दी है और टारगेट प्राइस में भी 36 फीसदी से अधिक कटौती कर दी है। आज BSE पर यह 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 417.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex आज 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर बंद हुआ है।
UBS ने इस कारण घटा दिया टारगेट प्राइस
गैस के भाव में पॉजिटिव बदलाव और नेटवर्क विस्तार के बावजूद इंद्रप्रस्थ गैस की सीएनजी ग्रोथ निराश करने वाली रही। दिल्ली में इस समय इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) पर फोकस बढ़ रहा है तो इंद्रप्रस्थ गैस के सीएनजी का लॉन्ग टर्म में भविष्य क्या है, इसे लेकर शंका बढ़ गई है। हालांकि कीमतों में हालिया बदलाव इसके मार्जिन को बनाए रखने में मदद कर सकती है। वित्त वर्ष 2021-23 के बीच इसका सीएनजी वॉल्यूम 24 फीसदी बढ़ा लेकिन स्टेशंस और पाइपलाइन की लंबाई में भी अच्छी बढ़ोतरी के मुताबिक यह बढ़ोतरी नहीं रही। गैस पॉलिसी इसके पक्ष में हैं लेकिन वॉल्यूम ग्रोथ को लेकर यह लगातार चूक रही है।
ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024-26 के बीच इसके वॉल्यूम के अनुमान में 11-16 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका जो वैल्यूएशन अभी है, उसमें शॉर्ट टर्म वॉल्यूम से जुड़ी चुनौतियों और ईवी का लॉन्ग टर्म में असर शामिल नहीं है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग खरीदारी से सेल कर दी और टारगेट प्राइस भी 630 रुपये से घटाकर 400 रुपये कर दिया है।
Indraprastha Gas के शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?
एक साल में इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2023 को यह एक साल के हाई 515.55 रुपये पर था। इस हाई लेवल से यह 6 महीने में ही 27 फीसदी से अधिक फिसलकर 1 नवंबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 375.80 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से यह 11 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह अभी 4 फीसदी से अधिक फिसल सकता है।
0 Comments