IndiG News Updates
IndiGo: अगर हवाई सफर करने की तैयारी में है तो आपकी जेब कुछ ज्यादा ढीली हो सकती है। देश की घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब आपको अपनी मनपसंदीदा सीट के लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है। आगे की सीट का चयन करने पर ज्यादा पैसा देना होगा। फ्लाइट में पैर रखकर आराम से बैठने वाली आगे की सीट के लिए यात्रियों को 2000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। यह किराया टिकट की कीमत के अलावा वसूला जाएगा।
पैसेंजर्स को आगे की सीट जहां लेगरूम के साथ एक्सएल सीट होती है। वहां के लिए ज्यादा किराया देना होगा। एयरलाइंस के A320 या A320neo विमान में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है, जो आगे की XL सीट होती हैं।
इन सीटों के लिए देना होगा ज्यादा पैसे
अब आगे की सीटों के लिए यात्रियों को 2000 रुपये अतिरिक्त देना होगा। 232 सीटों वाले A321 विमान की अगली पंक्ति में खिड़की या गैलरी की सीट का चयन करने पर 2000 रुपये खर्च आएगा। वहीं आगे की मिडल सीट के लिए यात्रियों को अब 1500 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा। पहले एयरलाइंस कंपनी इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1500 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज वसूलती थी। एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक, 180 सीटों वाले A320 विमान में इन सीटों के चयन के लिए समान टैरिफ लागू होगा। अगर आप पसंदीदा सीट नहीं लेना चाहते हैं तो हमेशा के लिए फ्री सीट का चयन कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय आपको फ्री सीट दी जाएगी। बता दें कि ATR विमानों के मामले में सीट का चयन शुल्क 500 रुपये तक है
इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लिया था वापस
इंडिगो ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को 4 जनवरी को वापस ले लिया था। लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में कटौती की थी। एविएश टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी को देखते हुए टिकट की दूरी के अनुसार 300 से लेकर 1000 रुपये तक ईंधन शुल्क में कटौती कर दी थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि इंडिगो के इस फैसले के बाद हवाई सफर सस्ता हो जाएगा। लेकिन नए चार्ज लगाकर कंपनी ने यात्रियों को फिर से बड़ा झटका दे दिया है।
0 Comments