टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स 3 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली ग्रुप की तीसरी कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप कंबाइन रूप से टाटा मोटर्स के ₹2,73,985 करोड़ और टाटा मोटर्स DVR के ₹27,940 करोड़ मार्केट कैप से हुआ है।
इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाइटन ने 3 लाख करोड़ के मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया है। मंगलवार को टाटा मोटर्स का शेयर ₹812.45 पर ओपन होकर ₹826.95 के रेंज तक पहुंच गया। यह इसका ऑल टाइम हाई था। टाटा मोटर्स का शेयर 10:55 बजे 1.11% तेजी के साथ ₹821.45 पर कारोबार कर रहा है।
टाटा मोटर्स ने आज यानी 16 जनवरी को अपना ऑल टाइम हाई बनाया। कंपनी के शेयर ने आज ₹826.95 के रेंज को टच किया। इससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.01 लाख करोड़ हो गया है।
टाटा मोटर्स ने आज यानी 16 जनवरी को अपना ऑल टाइम हाई बनाया। कंपनी के शेयर ने आज ₹826.95 के रेंज को टच किया। इससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.01 लाख करोड़ हो गया है।
टाटा मोटर्स ने इस साल अब तक 4% का रिटर्न दिया
इस साल अब तक टाटा मोटर्स ने करीब 4% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह करीब 12.42% बढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में कंपनी का स्टॉक 32.84% से ज्यादा चढ़ा है। एक साल की बात करें तो कंपनी ने 98.93% का रिटर्न दिया है।
मार्केट कैप के मामले में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज
मार्केट कैप के हिसाब से भारत की टॉप कंपनियों में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसका मार्केट कैप 18.86 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर 14.28 लाख करोड़ रुपए के साथ TCS, तीसरे नंबर पर 12.69 लाख करोड़ रुपए के साथ HDFC बैंक है। ICICI बैंक 7.08 लाख करोड़ रुपए के साथ चौथे और इंफोसिस 6.86 लाख करोड़ रुपए के साथ 5वें नंबर पर है।
0 Comments